12 Feb 2024
Credit: Twinkle Khanna
प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. बी टाउन और टीवी कपल्स भी इस दिन को अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक दूसरे को कई शानदार गिफ्ट्स भी देते हैं. लेकिन अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का मानना है कि शादी के कुछ सालों बाद पति बदल जाते हैं.
ट्विंकल ने लिखी- संभव है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर हुई होगी. बोर्ड बैठक के कुछ सीजन में क्रिसमस के बाद बिक्री में आई गिरवाट को देखकर बचे हुए गिफ्ट से कमाई करने का सोचा होगा.
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट में लिखा- लेकिन जिन महिलाओं की शादियों को एक दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. अगर आप उन महिलाओं से ये सवाल पूछेंगे- आपका हसबैंड आपको वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देता है?
तो उनका यही जवाब होगा- हमेशा की तरह सिर्फ 'सिरदर्द'. वैलेंटाइन डे गिफ्ट को लेकर ट्विंकल खन्ना की इस राय से वैसे कई शादीशुदा महिलाएं भी सहमति जता रही हैं.
हालांकि, ट्विंकल ने आगे लिखा-प्यार वास्तव में एक ऐसी खूबसूरत चीज है, जहां एक-दूसरे की खामियों को स्वीकार करने से एक खूबसूरत मजबूत रिश्ता बनता है. चाहे फिर वो मुरझाए हुए लाल गुलाब हों या न हों.
बता दें कि, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है. वो एक राइटर बन गई हैं.
वो अक्सर ही कई अलग मुद्दों को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखती हैं. उनका बिंदास एटीट्यूड फैंस को भी काफी पसंद आता है.