अंबानी के जश्न से इतना क्यों डरीं ट्विंकल खन्ना, बोलीं- अच्छा होगा मेरे बच्चे भागकर शादी करें

11 March 2024

Credit: Social Media

अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल हमेशा खुलकर अपने विचारों को सबके सामने रखती हैं.

बच्चों की शादी पर क्या बोलीं ट्विंकल?

Credit: Credit name

अपने लेटेस्ट टाइम्स ऑफ इंडिया कॉलम में ट्विंकल खन्ना अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश पर अपनी बहन रिंकी खन्ना संग चर्चा की.

Credit: Credit name

अनंत-राधिका के 3 दिन तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पर ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा कि अंबानी के फंक्शन ने काफी हाई बार सेट कर दिया है.  

Credit: Credit name

उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे घर से भागकर शादी करें, क्योंकि अक्षय कुमार तो देर रात तक जाग नहीं सकते और वो खुद नीता अंबानी की तरह डांस नहीं कर सकतीं.

Credit: Credit name

ट्विंकल ने लिखा- मैं नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती. आखिरी बार मैंने पेंडेमिक के दौरान 'तम्मा तम्मा लोगे' पर डांस करने की कोशिश की थी. 

Credit: Credit name

मुझे लगता है कि भगवान भी मेरा अनकोऑर्डिनेटेड फुटवर्क नहीं देखना चाहते, क्योंकि डांस शुरू करते ही मैं गिर गई थी और मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

Credit: Credit name

ट्विंकल ने आगे कहा- मेरे पति तो मुश्किल से ही रात को 10 बजे के बाद उठे रह सकते हैं और 20 लोगों से ज्यादा के लिए डिनर पार्टी होस्ट करने पर ही मैं और मेरे पति बैचेन हो जाते हैं. 

Credit: Credit name

अगर मेरे बच्चे वाकई में मुझे खुश देखना चाहते हैं तो वो एक काम कर सकते हैं और वो ये कि वो घर से भाग सकते हैं. बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी.  कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा.

Credit: Credit name