22 April 2024
Credit: Social Media
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना एक समय पर मशहूर एक्ट्रेस थीं. हालांकि सालों पहले वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. अब ट्विंकल एक राइटर बनकर किताबें लिखती हैं.
लेकिन फिर भी ट्विंकल खन्ना किसी न किसी कंट्रोवर्सी में घिर ही जाती हैं. सालों पहले 2010 में ट्विंकल को लेकर ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में परफॉर्म किया है.
लेकिन अब ट्विंकल ने सालों पुरानी इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और वायरल रिपोर्ट्स का सच बताया है.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि मीडिया में किस तरह खबरों को क्रिएट किया जाता है.
ट्विंकल ने लिखा- मैंने एक मैनस्ट्रीम चैनल के टिकर पर अपना नाम देखा था, जिसमें कहा गया था कि मैंने दाऊद के लिए कई गानों पर परफॉर्म किया है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मेरे बच्चों का भी यही मानना है कि मेरे डांसिंग स्किल्स किसी WWF का मैच देखने से कम नहीं हैं.
न्यूज चैनल्स को ये पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मुझसे अच्छे डांसर परफॉर्मेंस के लिए चुने होंगे. लेकिन फेक खबरों की यही दुनिया है.
बता दें कि उस समय अक्षय कुमार ने भी उनकी पत्नी के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में शामिल होने की बात को झूठा बताया था.
2010 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने कहा था- मुझे कोई आइडिया नहीं है इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं.
अगर इन खबरों में सच्चाई होती तो मेरे घर में अब तक रेड पड़ चुकी होती. इस खबर के सामने आने के बाद भी मेरे घर एक भी पुलिस कांस्टेबल नहीं आया. इस खबर ने मुझे डिस्टर्ब किया है.