'तुम कब तक देश बचाओगे' अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल खन्ना ने मारा ताना, म‍िला ये जवाब

7 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 30 साल के अपने फिल्मी करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर तरह की फिल्मों में काम किया है.

अक्षय कुमार देशभक्ति फिल्म

पिछले कुछ समय से उन्होंने देशभक्त‍ि का जज्बा दिखाने वाली फिल्में की हैं. जिममें हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट, गोल्ड, मिशन मंगल, केसरी स्काईफोर्स जैसी फिल्में शामिल हैं.

लेकिन एक्टर के देशभक्त‍ि वाली फिल्मों को लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना उनसे नाराज हैं एक्टर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है.

बॉलीवुड के खि‍लाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने एक इवेंट में इस बारे में बात की.

एक्टर कहते हैं, 'जब से मैंने खुद का प्रोडक्शन, 'केप ऑफ गुड फिल्मस' शुरू किया है, मैंने बहुत सारी देशभक्ति फिल्में की हैं.

लेकिन मेरी पत्नी ट्विंकल इसे लेकर मुझे चिढ़ाती हैं कि तुम कितनी बार देश को बचाओगे.

अक्षय कुमार कहते हैं, हमने हॉलीवुड के कई फिल्में देखी हैं. उसमें कई फिल्मों में दुनिया में किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो अमेरिका ही बचाता है.

मैंने भी सोचना शुरू किया कि अगर अमेरिका सब कुछ कर सकता है, फिर भारत क्यों नहीं.

अक्षय कहते हैं, मैं एयरलिफ्ट और मिशन मंगल जैसी फिल्में करता हूं क्योंकि इसमें भारत की अनोखी कहानी है.

अपनी हालिया फिल्म 'स्काई फोर्स' के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, मैं जानता हूं कि इस तरह की फिल्में ज्यादा कमाई नहीं करती. 

लेकिन, मैं ऐसी फिल्में दिल से बनता हूं और आगे भी बनाता रहूंगा.