बॉलीवुड के 'खिलाड़ी', अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को किसी परिचय की जरूरत नहीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने ओपीनियन अक्सर ही रखती नजर आती हैं.
ट्विंकल हो रहीं ट्रोल
हाल ही में एक्ट्रेस-लेखिका, मुंबई में स्पॉट हुईं. वह एक प्राइवेट बैंक से हाथ में एक बड़ा सा बैग लेकर निकल रही थीं कि पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया.
ट्विंकल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स ने ट्विंकल की खूबसूरती की सराहना की. वहीं, साथ ही कुछ ने बैग में क्या है यह पूछा.
कुछ यूजर्स ने डायरेक्ट पूछ लिया कि आखिर इतने बड़े बैग में कितना कैश लेकर वह जा रही हैं. इसमें मौजूद पैसे को गिन्ने में बहुत समय लगने वाला है.
पर ट्विंकल थोड़ी देर पैपराजी को पोज देकर चुपचाप गाड़ी में बैठ गईं. उन्होंने कुछ नहीं कहा.
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो ट्विंकल ने ब्लू जीन्स पहनी हुई थी. व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन जैकेट से अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
बता दें कि ट्विंकल के पति अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म OMG 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के पार कमाई कर डाली है. जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.
देखा जाए तो अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं. इसके बाद जाकर उनकी यह फिल्म कुछ कमाल दिखा पाई है. ट्विंकल भी इस बात से खुश हैं.