27 Apr 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
शनिवार को हुई फिल्म की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने थिएटर पहुंचकर ऑडियंस से बातचीत की. अक्षय कुमार के साथ आर माधवन भी दिखाई दिए.
फिल्म खत्म होने के बाद अक्षय ने दर्शकों से बातचीत की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा की. इस दौरान अक्षय आतंकिवादियों को ललकारते दिखाई दिए.
आतंकियों को चेतावनी देते हुए अक्षय कहते दिखे- दुर्भाग्य से आज भी हम सभी के दिल में गुस्सा फिर से जगा है. आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं मैं किस चीज की बात कर रहा हूं.
आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है.
अक्षय की बात पर सभी दर्शक उनकी फिल्म का डायलॉग दोहराते दिखाई दिए. सभी ने अक्षय को चीयर किया.
'केसरी चैप्टर 2' की बात करें तो फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे का भी अहम रोल है.