जब करीना संग सैफ की बढ़ रही थीं नजदीकियां, अक्षय कुमार ने दी थी वॉर्निंग, बोले- वो खतरनाक...

27 APR 2025

Credit: Instagram

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों के बीच 'टशन' फिल्म की शूटिंग के समय प्यार परवान चढ़ा था. 

करीना का खुलासा

लंबी डेटिंग के बाद साल 2012 में सैफ और करीना ने शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया था. कपल के अब दो बेटे हैं. सालों बाद भी उनका रिश्ता अटूट है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब सैफ ने करीना को डेट करना शरू किया था, उससे पहले ही अक्षय ने सैफ अली खान को वॉर्न कर दिया था. उन्होंने सैफ को करीना से दूर रहने की सलाह दी थी. 

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के शो में करीना ने खुद इस बात का खुलासा किया था. करीना ने कहा था- अक्षय और सैफ की बातचीत होती थी. अक्षय को लगने लगा था कि सैफ और मैं कनेक्ट कर रहे हैं. 

अक्षय एक दिन सैफ को कोने में ले गए और उन्होंने सैफ से कहा कि सावधान रहो, क्योंकि ये खतरनाक लड़की है और ये परिवार भी खतरनाक है. मैं उन्हें जानता हूं.

करीना ने आगे कहा- अक्षय का मतलब था कि उनके साथ कोई खिलवाड़ मत करना. सैफ ने तब कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, वो सब समझते हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें करीना आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में दिखी थीं. अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी-2' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, सैफ 'ज्वेल थीफ' में दिखाई दे रहे हैं.