बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों भगवान का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं. केदारनाथ धाम के बाद अब वो बद्रीनाथ और जागेश्वर धाम पहुंचे.
अक्षय ने किये दर्शन
दोनों धामों से अक्षय की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्हें माथे पर चंदन लगाए और गले में माला डाले देखा जा सकता है.
कुछ वीडियो में अक्षय कुमार को जागेश्वर धाम में महादेव की पूजा करते देखा जा सकता है. उनके आसपास पंडित और साथी मौजूद हैं.
जागेश्वर धाम के अलावा बद्रीनाथ में अक्षय ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए. यहां वो पूरी श्रद्धा में लीन नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो में अक्षय को मंदिर से निकलते हुए भी देखा जा सकता है. उनके चारों तरफ लोगों की भीड़ है.
पुलिस और अपनी सिक्योरिटी टीम की सुरक्षा के बीच सुपरस्टार चलते नजर आ रहे हैं. कई फैंस उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश में हैं.
अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. वो लिखते हैं, 'जागेश्वर धाम. शांति और सुख से भर. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.'
भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'शंकरा' की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी.
इसके अलावा वो फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आने वाले हैं. उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.