21 के हुए अक्षय-ट्विंकल के बेटे आरव, मां ने लुटाया प्यार, बोलीं- बच्चों को बड़ा करना...

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बेटा आरव कुमार 21 साल का हो गया है. 

आरव की फोटोज वायरल

दोनों ही पेरेंट्स, आरव पर गर्व महसूस करते हैं. अपने डैशिंग लुक के कारण यह ज्यादा चर्चा में रहते हैं. 

हाल ही में मां ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव पर बर्थडे के मौके पर ढेर सारा प्यार लुटाया. उन्होंने एक फोटो शेयर की है और साथ में कैप्शन भी लिखा है. 

ट्विंकल ने लिखा- 21 के हो गए तुम. और देखा जाए तो टैक्निकली तुम बड़े हो गए हो. बच्चों की परवरिश करना, एक घर बनाने जितना कठिन होता है. 

"हर कमरे को खूबसूरती से सजाना पड़ता है. आप खुद से अपना बेस्ट इसमें देते हो. और अब देखो वो वक्त आ ही गया, जब मैं तुम्हें उस घर को सौंप रही हूं."

"तुम ही इस घर के असली मालिक हो जो फर्नीचर को रीअरेंज कर सकते हो. तुम्हें ही अब इस घर के बिल्स भी भरने होंगे."

"हैप्पी बर्थडे बेटा. उम्मीद करती हूं कि तुम्हारी काइंडनेस इसी तरह सबके चेहरे पर मुस्कान लाती रहे."

ट्विंकल ने आरव की बचपन की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद ही क्यूट नजर आ रहे हैं. 

इसे अलावा अक्षय कुमार ने भी बेटे पर प्लायर लुटाया है. उन्हें बर्थडे विशेज दी हैं.