80 करोड़ का है अक्षय कुमार का आलीशान बंगला, देखते रह जाएंगे फोटोज
अक्षय कुमार के लिए अक्सर जोक किया जाता है कि इतना कमाते हो क्या करोगे?
लेकिन उनके घर को देख समझ आएगा कि आखिर अक्षय अपनी कमाई कहां यूज करते हैं.
मजाक मत समझिये, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का घर है ही इतना सुंदर कि आपकी नजर जहां पड़ेगी, बस देखते ही रह जाएंगे.
मुंबई में जुहू के पॉश इलाके में बना अक्षय का ये सी-फेसिंग बंगला करीब 80 करोड़ का बताया जाता है.
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने इस प्यारे से आशियाने की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बताया जाता है कि अपने स्ट्रगल के दिनों में अक्षय ने इसी बंगले की दीवार पर पोज देकर अपना पहला फोटोशूट कराया था.
लेकिन तब अक्षय की कोई पहचान नहीं थी, इसलिए बंगले के केयरटेकर और गार्ड ने उन्हें भला-बुरा कहकर भगा दिया था.
अक्षय ने भी जाते-जाते इस बंगले की दीवार पर अपना नाम और फोन नंबर लिख दिया था.
अक्षय के घर में जहां नजर दौड़ाओं सिर्फ हरियाली देखने को मिलती है.
Pic Credit: urf7i/instagramअक्षय को नेचर और प्रकृति के पास रहना बेहद पसंद है, तभी तो उनका घर भी इसी थीम पर डिजाइन किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramमहंगी पेंटिग्स से लेकर डिजाइनर सोफे लीविंग रूम की शोभा बढ़ाते बखूबी दिखते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramहर एक तस्वीर अपने आप में मॉडर्न और ट्रेडिशनल आर्ट समेटे हुए है.
Pic Credit: urf7i/instagramसमंदर किनारे बसे इस बंगले से निकल कर कई बार अक्षय सीधे बीच पर वॉक करने निकल जाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram