23 दिसंबर 2022 PC: instagram

80 करोड़ का है अक्षय कुमार का आलीशान बंगला, देखते रह जाएंगे फोटोज

अक्षय कुमार के लिए अक्सर जोक किया जाता है कि इतना कमाते हो क्या करोगे? 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन उनके घर को देख समझ आएगा कि आखिर अक्षय अपनी कमाई कहां यूज करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

मजाक मत समझिये, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का घर है ही इतना सुंदर कि आपकी नजर जहां पड़ेगी, बस देखते ही रह जाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

मुंबई में जुहू के पॉश इलाके में बना अक्षय का ये सी-फेसिंग बंगला करीब 80 करोड़ का बताया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने इस प्यारे से आशियाने की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बताया जाता है कि अपने स्ट्रगल के दिनों में अक्षय ने इसी बंगले की दीवार पर पोज देकर अपना पहला फोटोशूट कराया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन तब अक्षय की कोई पहचान नहीं थी, इसलिए बंगले के केयरटेकर और गार्ड ने उन्हें भला-बुरा कहकर भगा दिया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्षय ने भी जाते-जाते इस बंगले की दीवार पर अपना नाम और फोन नंबर लिख दिया था.

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्षय के घर में जहां नजर दौड़ाओं सिर्फ हरियाली देखने को मिलती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्षय को नेचर और प्रकृति के पास रहना बेहद पसंद है, तभी तो उनका घर भी इसी थीम पर डिजाइन किया गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

महंगी पेंटिग्स से लेकर डिजाइनर सोफे लीविंग रूम की शोभा बढ़ाते बखूबी दिखते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हर एक तस्वीर अपने आप में मॉडर्न और ट्रेडिशनल आर्ट समेटे हुए है.

Pic Credit: urf7i/instagram

समंदर किनारे बसे इस बंगले से निकल कर कई बार अक्षय सीधे बीच पर वॉक करने निकल जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram