प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले अक्षय-ट्विंकल, यूजर्स बोले- यूके के पासपोर्ट बनवा रहे?

27 सितंबर 2023

फोटो: @twinklerkhanna/इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में समय बिता रहे हैं. अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लंदन के एक इवेंट में पहुंचे थे. 

ऋषि से मिले अक्षय 

इस इवेंट में अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हुई. ऐसे में कपल ने प्रधानमंत्री संग पोज किया. सेलेब्स का ये फोटो वायरल हो गया है.

ऋषि से मिले अक्षय 

ट्विंकल खन्ना ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. यूजर्स ट्विंकल और अक्षय को ऋषि सुनक संग देख उत्साहित हैं.

ऋषि से मिले अक्षय 

असल में ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ से मास्टर्स पूरी की है. उन्होंने यहां से फिक्शन राइटिंग की पढ़ाई पूरी की है.

ऋषि से मिले अक्षय 

इस बीच ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार के साथ एक इवेंट में पहुंचीं. यहां से शेयर किए वीडियो में इटालियन आर्टिस्ट Andrea Bocelli  को गाते हुए देखा जा सकता है. वहीं अक्षय और ट्विंकल काफी खुश दिखे.

ऋषि से मिले अक्षय 

इस पोस्ट में ट्विंकल ने बताया कि वो सुधा मूर्ति की फैन हैं. लेकिन उनके दामाद और प्रधानमंत्री से मिलकर भी एक्ट्रेस को अच्छा लगा. 

ऋषि से मिले अक्षय 

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा होंगी. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

ऋषि से मिले अक्षय