1 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: योगेन शाह
सफेद दाढ़ी, जॉगर्स पैंट में अक्षय का टशन, फैंस बोले- टांग वैक्स कराई?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में शुमार हैं.
अक्षय कुमार 55 साल के हैं, लेकिन उनका स्टाइल किसी भी दूसरे एक्टर से कम लाजवाब नहीं है.
फिल्म प्रमोशन्स के अलावा अक्सर ही अक्षय जॉगर्स पैंट और स्वेट टीशर्ट पहने स्पॉट होते हैं.
इस बार भी अक्षय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक लिए दिखाई दिए.
अक्षय के लुक की बात करें तो सफेद होती दाढ़ी भी उनपर खूब फब रही थी.
बीन कैप, व्हाइट स्नीकर्स और कंधे पर टंगा बैग. अक्षय इस लुक में भी बेहद हैंडसम लग रहे थे.
अक्षय ने जॉगर्स पैंट की स्लीव्स को ऊपर किया हुआ था. फुल टशन में अक्की वॉक करते नजर आए.
लेकिन उनके इस स्टाइल को देख फैंस कहां मजे लेने से पीछे हटने वाले थे.
यूजर्स ने कमेंट कर कहा- अक्की सर वैक्स कराए है ना, इसलिए टांगे दिखा रहे हो.
ये भी देखें
'शाहरुख किंग तो प्रिंस है बेटा', आर्यन-सुहाना के टैलेंट पर उठे सवाल, करण ने दिया जवाब
बचपन में पेरेंट्स से नफरत करते थे प्रतीक, खुद को क्यों नहीं मानते थे स्मिता पाटिल का बेटा?
7 महीने में बंद हुआ दीपिका का बिजनेस? पति शोएब ने दी सफाई- सब फेक है...
'पैनिक ना करें', ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं दिशा पाटनी की बहन- मॉक ड्रिल करें, तैयार रहें