'पैसों के लिए कुछ भी करेंगे अक्षय कुमार' नए एड में एक्टर को देखकर नाराज हुए फैन्स

9 OCT 2023

Credit: Akshay kumar Instagram

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है. वहीं इसी बीच अब एक्टर को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. 

ट्रोल हो रहे अक्षय

आप सोच रहे होंगे कि अब ऐसा क्या हो गया? दरअसल, अक्षय कुमार को एक बार फिर से तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में देखकर फैंस भड़क गए हैं.  

श्वेता तिवारी 

अक्षय कुमार अब शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ इलाइची के नए एड में नजर आए, जो तंबाकू प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. 

श्वेता तिवारी 

शाहरुख के फैन अकाउंट पर तीनों स्टार्स के एडवर्टाइजमेंट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. 

श्वेता तिवारी 

एडवर्टाइजमेंट में शाहरुख, अजय और अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

एड में दिखाया गया है कि शाहरुख और अजय गाड़ी में बैठकर घर के बाहर अक्षय का इंतजार करते हैं. लेकिन खिलाड़ी कुमार म्यूजिक सुनने में बिजी हैं.

श्वेता तिवारी 

अक्षय को बुलाने के लिए शाहरुख उनके घर की विंडो से बॉल अंदर फेंकते हैं, लेकिन बॉल से अक्षय के पड़ोस में रहने वाली सौंदर्या के घर का कांच टूट जाता है. 

श्वेता तिवारी 

सौंदर्या गुस्से से बाहर आती हैं. तभी अजय, टशन में इलायची का पैकेट खोलकर खाने लगते हैं. इलायची की खुशबू से सौंदर्या का गुस्सा शांत हो जाता है और अक्षय सबकुछ छोड़कर बाहर खिंचे चले आते हैं.

श्वेता तिवारी 

लेकिन अक्षय को इस विज्ञापन में देखकर लोग भड़क गए हैं, क्योंकि इसी साल की शुरुआत में सेम ब्रांड का हिस्सा बनने पर अक्षय को लोगों ने जमकर फटकारा था. 

श्वेता तिवारी 

ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने पोस्ट के जरिए फैंस से माफी भी मांगी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि वो तंबाकू का एड नहीं करेंगे. 

श्वेता तिवारी 

जिस ब्रांड का एड अक्षय ने किया है, वो तंबाकू ब्रांड के तौर पर ही जाना जाता है. ऐसे में इसके विज्ञापन में अक्षय को फिर से देखकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

एक यूजर ने पूछा- अक्षय ने तो माफी मांगी थी, उन्होंने कहा था कि इस ब्रांड का एड नहीं करेंगे तो ये उन्होंने फिर से क्यों किया?

श्वेता तिवारी 

दूसरे ने लिखा- ये दोगलापन है...अक्षय ने अपने शब्दों को ही गलत साबित कर दिया.  दूसरे ने लिखा- अक्षय कुमार पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. 

श्वेता तिवारी 

अब देखते हैं लोगों के निगेटिव रिएक्शन पर अक्षय कुमार इस बार कैसे रिएक्ट करते हैं. 

श्वेता तिवारी