बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म OMG 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और यह लगातार कमाई कर रही है.
अक्षय ने ली कितनी फीस
कहा जा रहा है कि फिल्म एक अच्छा मैसेज देती है, जिसके कारण लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी हाइप बना हुआ है. यह अबतक 79.47 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की फिल्म OMG 2, जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी थी.
पिछले दिनों फिल्म की स्टार कास्ट की फीस रिवील हुई थी. कहा जा रहा था कि अक्षय ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ फीस ली है.
पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुद इसके बारे में खुलासा किया है. सबकी नहीं, तो अक्षय की फीस को लेकर उन्होंने जरूर बात की है. प्रोड्यूसर अजीत ने बताया कि 150 करोड़ के बजट में फिल्म नहीं बनी है.
इसी के साथ उन्होंने क्लियर किया कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म को करने के लिए एक भी रुपये चार्ज नहीं किया. जब यह फिल्म बन रही थी तो काफी रिस्क लिया गया था.
"अक्षय ने फीस चार्ज नहीं की. पर अपनी ओर से वह फिल्म में क्रिएटिवली और फाइनेंशियली काफी एक्टिव रहे. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी और अब इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह शानदार है."
बता दें कि जब साल 2012 में OMG आई थी तो वह फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनी थी. अक्षय की OMG 2, उसी का सीक्वल है. फिल्म में एक्टर भगवान शिव का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं.
OMG 2 की रिलीज से पहले फिल्ममेकर्स से सेंसर बोर्ड ने 27 जगहों पर बदलाव करने के लिए कहा था जो किया भी गया. इसके बाद जाकर यह फिल्म रिलीज हुई. CBFC की ओर से इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है.