एल्व‍िश यादव को अक्षय कुमार ने किया आउट, यूट्यूबर की बॉल‍िंग का उड़ा मजाक

7 Mar 2024

Credit: Instagram

6 मार्च को मुंबई, ठाणे में दादोजी कोंडादेव स्‍टेडियम में इंडियन स्‍ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का शानदार आगाज हुआ.  

एल्विश का बना मजाक

मैदान में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की माझी मुंबई और अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया.

10 ओवर इस मैच को टेनिस बॉल से खेला गया, जिसमें अक्षय कुमार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखे. 

अक्षय ने पहले ही ओवर यूट्यूब के किंग कहे जाने वाले एल्विश यादव को बोल्ड कर स्टेडियम से लौटा दिया.

स्टेडियम में बॉलिंग करने आए अक्षय ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी उस्ताद हैं. 

वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान में एल्विश ना तो अपने बल्ले से जादू दिखा सके और ना ही उनकी बॉलिंग में दम नजर आया. पहले बैटिंग करते हुए उन्हें अक्षय ने आउट किया. 

दूसरी ओर जब वो मैदान में मुनव्वर के खिलाफ बॉलिंग करने उतरे, तो वहां भी वो कमाल नहीं कर सके. एल्विश की फ्लॉप बॉलिंग और बैटिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं. 

एक ने लिखा खिलाड़ी कुमार ने सिस्टम हैंग कर दिया. दूसरे ने लिखा- मुनव्वर सोच रहा है कि ये कौन बच्चा बॉल फेंकने आ गया. वहीं कई यूजर्स आप यूट्यूब में ठीक हो. 

मैच के दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर और साउथ सुपरस्टार राम चरण बिग बी के पैर छूते दिख रहे हैं. 

बिग बी के प्रति राम चरण और सचिन तेंदुलकर का ये सम्मान देखकर फैंस का मन गदगद नजर आ रहा है. हर कोई यही कह रहा कि कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद बड़ों का आदर करना कोई इनसे सीखे.