सोशल मीडिया स्टार है अक्षय कुमार का बेटा
स्टार किड्स हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. इनमें से एक अक्षय का बेटा आरव भी है.
अक्षय कुमार का बेटा बाकी सितारों के बच्चों से बेहद अलग है.
यह लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहना पसंद करते हैं.
फिल्मी जगत में आने का इनका कोई इरादा नहीं है. विदेश में रहकर यह अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
इन्हें कभी दोस्तों संग पार्टी भी करते हुए स्पॉट नहीं किया गया है.
आरव इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. इनका एक फैन क्लब है जो फोटोज और वीडियोज पोस्ट करता है.
अक्षय कुमार जितने अमीर हैं, बेटा आरव उतना ही डाउन टू अर्थ है.
आरव के लुक्स देखकर उनके बॉलीवुड में आने के चर्चे हो रहे हैं. लेकिन इस पर अब तक कोई खबर नहीं आई है.