7 APR 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार का बेटे आरव भाटिया इन दिनों अपने लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि वो भी पिता की तरह एक्टर बने.
फैंस की तरह आरव के नाना राजेश खन्ना ने भी ऐसी ही कुछ ख्वाहिश की थी. उन्होंने भविष्यवाणी की थी, लेकिन अक्षय ने इसे खारिज कर दिया था.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने कहा था कि उनका नाती आरव फिल्मों में अगला बड़ा सुपरस्टार होगा.
उन्होंने कहा था कि आरव में वही प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण होगा जो उनके परिवार में देखा गया है.
आरव ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, वो पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे. इस बात का खुलासा खुद अक्षय ने किया था.
हालांकि अक्षय नहीं चाहते थे कि आरव उनसे दूर जाए, उन्होंने बताया था कि वो खुद 14 साल की उम्र में करियर बनाने घर छोड़कर निकल गए थे, इसलिए वो उसे रोक नहीं पाए.
अक्षय बोले कि वो खुद कपड़े धोता, खाना बनाता है, बर्तन धोता है और यहां तक कि थ्रिफ्ट स्टोर से सेकंड-हैंड कपड़े भी खरीदता है क्योंकि उसे बर्बादी पसंद नहीं है.
आरव को फैशन में दिलचस्पी है और उसने साफ तौर पर कहा है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहता, जिसका मैं पूरा सपोर्ट करता हूं.
अक्षय ने आगे कहा था कि मैं खुश हूं कि ट्विंकल और मैंने आरव की परवरिश जैसे की, वो बहुत ही सिंपल लड़का है.