कौन है अक्षय की बहन अल्का भाटिया?
6 August 2022अक्षय कुमार अपनी छोटी बहन अल्का भाटिया से बेहद प्यार करते हैं.
सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन के दिन वह बहन संग जरूर पोस्ट शेयर करते हैं.
अक्षय की बहन अल्का लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं, लेकिन शादी के दौरान काफी सुर्खियों में आ गई थीं.
अल्का ने 40 की उम्र में 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरा ननदानी संग शादी रचाई.
अल्का और सुरेंद्र हीरा ननदानी दोनों की यह दूसरी शादी है.
सुरेंद्र के पहली पत्नी प्रीती से 3 बच्चे हैं, नेहा ननदानी, कोमल ननदानी और हर्ष ननदानी.
अल्का की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम सिमर भाटिया है.
अल्का के सुरेंद्र से शादी के फैसले से अक्षय कुमार काफी नाराज हुए थे, लेकिन बहन की जिद्द के आगे उन्हें मानना पड़ा.
अक्षय कुमार की मदद से अल्का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं.