बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से देव भूमि उत्तराखंड में हैं. उन्होंने यहां चारों धामों के दर्शन किए.
देवभूमि में अक्षय
सोशल मीडिया पर अक्षय की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें एक्टर माथे पर चंदन लगाए और गले में माला डाले पूजा करते नजर आ रहे हैं.
कुछ वीडियो में अक्षय कुमार को जागेश्वर धाम में महादेव की पूजा करते भी देखा गया. अब एक्टर ने अपनी एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में अक्षय कुमार शर्टलेस खड़े हैं. उनके गले में रुद्राक्ष की माला है. बेटे आरव के नाम का टैटू भी वो फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
फोटो शेयर कर अक्षय ने लिखा, 'बेहतरीन देवभूमि में कमाल का शूट पूरा कर लिया है. लव यू उत्तराखंड. उम्मीद करता हूं जल्द वापस आऊंगा.'
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय की फोटोज को 'कमाल' बता दिया है. एक्टर के पोस्ट पर तमाम फैंस के कमेंट आ रहे हैं. बहुत से फैंस ने उनके टैटू की तारीफ की है.
बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अक्षय कुमार को बेटे आरव के साथ बेटी नितारा के नाम का टैटू करवाने के लिए भी बोल रहे हैं. बता दें कि अक्षय के दाएं कंधे पर पहले से बेटी के नाम का टैटू है.
एक्टर के बाएं कंधे पर बीवी ट्विंकल का निक नेक 'टीना' लिखा है. रविवार को अक्षय ने जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे.
अक्षय कुमार फिल्म 'शंकरा' की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी. साथ ही वो फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आने वाले हैं.