बिखरी जटाएं, माथे पर भस्म, महादेव के रूप में अक्षय का लुक वायरल

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार जल्द ही बड़े पर्दे पर महादेव के रूप में नजर आने वाले हैं. एक्टर की फिल्म 'OMG 2' जल्द रिलीज होने वाली है. अब इससे उन्होंने अपने नए लुक को शेयर किया है.

अक्षय का महादेव लुक

अपनी इस फिल्म के ऐलान के साथ अक्षय कुमार ने अपना पहला लुक शेयर किया था. इसमें वो नीले रंग में रंगे थे और ध्यान कर रहे थे.

इस तस्वीर में टैगलाइन लिखी थी- रख विश्वास तू है शिव का दास. अब नई फोटो में अक्षय को महादेव के रूप में देखा जा सकता है. 

उनके बाल भगवान शिव की जटाओं जैसे लंबे हैं. उनके माथे पर भस्म लगी है और तीसरी आंख भी रही है. गले में उन्होंने रुद्राक्ष की माला पहनी है.

इससे पहले भी अक्षय कुमार को लंबी जटाओं वाले लुक में देखा गया था. वो भस्म में नहाए डमरू बजाते नजर आ रहे थे. वैसे एक्टर का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अक्षय कुमार के लुक को देखकर फैंस मूवी देखने के लिए बेताब हो गए हैं. कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में महादेव का मजाक नहीं बनाया जाएगा.

इस फिल्म से अक्षय के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी का लुक भी सामने आया है. उन्हें एक भक्त के रूप में श्रद्धालुओं के बीच हाथ जोड़े खड़े देखा जा सकता है.

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आएगी. एक्टर ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि कुछ ही दिनों में इसका टीजर आने वाला है.

इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, यामई गौतम, अरुण गोविल जैसे सितारे काम कर रहे हैं. सनी देओल की 'गदर 2' से इस फिल्म का क्लैश होगा.