'कुछ अलग करो', ऑडियंस की आलोचना से अक्षय को लगता है बुरा, कही ये बात

26 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार पिछली लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों का दौर देख रहे थे. उनकी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को सफलता मिली है, जिससे एक्टर काफी खुश हैं.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

अब अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी फिल्मों के असर, ऑडियंस से मिलने वाली आलोचना और अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर को लेकर बात की है.

अक्षय से पूछा गया कि उनकी फिल्मों से समाज में आने वाले बदलाव पर उन्हें गर्व होता है. इसपर एक्टर ने कहा, 'मुझे ये बहुत बार महसूस हुआ है.'

'टॉयलेट एक प्रेम कथा देखने के बाद लोगों ने टॉयलेट को सीरियस लेना शुरू कर दिया था और अपने घरों में उसे बनवाया भी. पैडमैन के बाद लोगों ने घर पर खुलकर पीरियड्स के बारे में बात की.'

'बेटियां अपने पीरियड, अपने दर्द और सैनिटरी नैप्किन खरीदने के बारे में अपने पिता से खुलकर बात कर पा रही थीं. मैंने OMG 2 भी बनाई थी, जो सेक्स एजुकेशन पर आधारित है.'

आलोचना मिलने पर अक्षय ने कहा, 'ऑडियंस ही मालिक है, क्योंकि वही हर चीज के लिए पे करते हैं. जब वो मेरे लिए ताली बजाते हैं तो मुझे मोटिवेशन मिलता है और जब आलोचना करते हैं तो कुछ सीखने को मिलता है.'

'मैं हमेशा अपना काम बेहतर करना चाहता हूं. अगर मुझे फीडबैक मिलता है तो मैं उसे इग्नोर नहीं करता. भले ही वो स्क्रिप्ट की चॉइस हो या रोल का सिलेक्शन.'

'ऐसा बहुत बार हुआ है जब लोगों ने कहा है कि कुछ अलग करो. तो मैंने अलग फिल्में भी की हैं. आलोचना से कभी-कभी दुख होता है. लेकिन अगर ये दिल से निकले तो आपको बेहतर बनाती है.'

अपने डर के बारे में अक्षय ने कहा, 'हेलिकॉप्टर से गिरने के अलावा मेरा सबसे बड़ा डर है कि मैं एक दिन उठूं और कोई मैसेज न आया हुआ हो. उस दिन मुझे लगेगा कि मेरी बारी खत्म हो गई.'

'मेरी अब जरूरत नहीं है. मुझे लगता है यही कारण है कि मैं रुकना नहीं चाहता. मैं काम करते रहना चाहता हूं. जिंदगी छोटी है. मैं आराम करके इसे और छोटा नहीं बनाना चाहता. मैं बड़ी जिंदगी चाहता हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं तब आराम करूंगा जब इस दुनिया में नहीं रहूंगा. आसान शब्दों में कहूं तो मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक मुझे रोका न जाए.'