2 बच्चों की मां है अक्षय की पहली हीरोइन, 28 साल बाद कर रहीं कमबैक, इतना बदला लुक
अक्षय की एक्ट्रेस का कमबैक
अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांति प्रिया एक बार फिर चर्चा में हैं. अक्षय की डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ में शांति प्रिया ने लीड रोल अदा किया था.
28 साल के लंबे ब्रेक के बाद शांति प्रिया एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार कमबैक को तैयार हैं.
शांति प्रिया सरोजिनी नायडू की बायोपिक से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल-तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.
वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस के की , तो 53 साल की शांति प्रिया अब पहले से काफी बदल चुकी हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान शांति प्रिया ने अपने कमबैक को लेकर कहा कि उन्होंने सरोजिनी नायडू की बायोपिक के लिए अपना वजन बढ़ाया है.
53 साल की उम्र में आज भी एक्ट्रेस के चेहरे पर वो ग्लो कायम है, जो कल था.
शांति प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
शांति प्रिया कहती हैं कि उन्होंने बीते 28 साल में बड़े पर्दे को काफी मिस किया. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी मुश्किल भरी रही है. 1999 में उनकी शादी सिद्धार्थ रे से हुई थी, लेकिन 2004 में एक्ट्रेस के पति का निधन हो गया.
हालांकि, शांति प्रिया इन सारी मुश्किलों को पार करती गईं, उनके दो बच्चे हैं और वो एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.