सारा से ऋतिक तक- रक्षा बंधन पर छाई बॉलीवुड के इन भाई-बहनों की जोड़ी, आपने देखा?

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है, जिसका भाई-बहन को साल भर इंतजार रहता है. आखिरकार बहनों को भाईयों से अपना पसंदीदा तोहफा जो मांगने का मौका मिलता है. 

बॉलीवुड सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया रक्षा बंधन 

रक्षा बंधन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाई-बहनों संग मस्ती करते दिखे. आपके फेवरेट स्टार्स ने अपनी बहनों को क्या तोहफा दिया है. वो तो नहीं बता सकते, पर हां इनकी फोटोज जरूर दिखा सकते हैं. 

सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ पापा सैफ अली खान के घर पर राखी सेलिब्रेट करती देखी गईं. उन्होंने पहले इब्राहिम, जेह और तैमूर को राखी बांधी. इसके बाद करीना और सैफ संग पोज देती दिखीं. 

वरुण धवन ने अपनी बहनों संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है. 

अंशुला, खुशी और शनाया कपूर संग फोटो शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं- रक्षा बंधन पर कुछ मुख्य खिलाड़ी रह गए.

कार्तिक आर्यन जमीन पर बैठ कर हाथ जोड़ते हुए अपनी बहन से आशीर्वाद लेते दिखे. 

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन संग बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा- जे तू मेरे नाल है ते ज़िंदगी विच सब चंगा. पहले दिन से मेरी बहन मेरी ताकत रही है. 

रक्षा बंधन पर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में ऋतिक हाथों में बंधी राखी को खुशी-खुशी दिखाते नजर आ रहे हैं. 

 इन सेलेब्स ने तो बता दिया ये अपने भाई-बहनों से कितना प्यार करते हैं. आपने रक्षा बंधन कैसे सेलिब्रेट किया?