अक्षय कुमार अपने एक ऐडवर्टाइजमेंट को लेकर फिर से लोगों के निशाने पर हैं. ट्रोलिंग पर अक्षय ने अब चुप्पी तोड़ी है और अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, बीते दिनों अक्षय कुमार का ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो शाहरुख खान और अजय देवगन संग इलाइची को प्रमोट करते दिखे.
लेकिन जिस ब्रांड की इलाइची को अक्षय ने प्रमोट किया, वो तंबाकू ब्रांड के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में कई लोग अक्षय पर भड़क गए.
ट्रोलिंग पर अक्षय ने अब सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा- ये ऐड्स साल 2021 में 13 अक्टूबर को शूट हुए थे.
मैंने जब से ब्रांड की एंडोर्समेंट छोड़ने का ऐलान किया है, तब से उनके साथ मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें.
बता दें कि साल की शुरुआत में अक्षय को पान मसाला का ऐड करने पर भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. तब उन्होंने सभी से माफी मांगी थी. उन्होंने ब्रांड की एंडोर्समेंट छोड़ने का भी ऐलान किया था.
ऐसे में अक्षय को उसी ब्रांड के ऐड में फिर से देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. लेकिन अब खिलाड़ी कुमार ने अपने वायरल ऐड का सच बता दिया है.