21 May 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के ब्रांड न्यू टॉक शो 'धवन करेंगे' में शिरकत की. यहां उन्होंने बच्चों के बारे में बात की.
बातचीत के दौरान अक्षय ने बताया उनका बेटा आरव फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. वो फैशन में करियर बनाना चाहता है.
अक्षय ने कहा- आरव लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. 15 साल की उम्र में उसने घर छोड़ दिया था. वो पढ़ाई का शौकीन है. अकेले रहना पसंद करता है.
विदेश जाना उसका फैसला था, मैं नहीं चाहता था वो हमसे दूर जाए. मैं उसे रोक नहीं सका क्योंकि मैंने खुद 14 साल की उम्र में घर छोड़ा था.
खिलाड़ी कुमार ने बेटे की ग्राउंडेड होने पर तारीफ की. उन्होंने बताया आरव घर के काम खुद करता है, महंगे कपड़ों पर पैसे खर्च करने से बचता है.
एक्टर ने कहा- वो अपने कपड़े खुद धोता है, वो अच्छा कुक है, खुद बर्तन धोता है. महंगे कपड़े खरीदने का उसे शौक नहीं.
वो कपड़े खरीदने के लिए सेकंड हैंड स्टोर पर जाता है, क्योंकि वो पैसों की बर्बादी में यकीन नहीं करता. हमने कभी आरव पर कोई चीज थोपी नहीं है.
वो फैशन में इंटरेस्टेड है. वो सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. उसने मुझे कहा वो फिल्में नहीं करना चाहता. मैंने कहा तुम्हारी लाइफ है जो मन है करो.
मुझे खुशी है जिस तरह आरव की मैंने और ट्विंकल ने परवरिश की. वो सिंपल लड़का है. दूसरी तरफ हमारी बेटी को कपड़ों का शौक है.
अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं. आरव जहां 21 साल के हैं. वहीं उनकी बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था.