27 Dec 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज के समय में जिस मुकाम पर खड़े हैं, उन्हें वहां तक आने में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है.
उनके करियर की शुरुआत उतनी आसान नहीं थी. उन्होंने शुरू में कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें बहुत कम फिल्मों में सफलता हासिल हुई थी.
लेकिन फिर कई सालों के बाद जब उन्होंने कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया, तब जाकर लोगों ने उनके अंदर के एक्टर को पहचाना.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार असल में एक्टर या हीरो बनना ही नहीं चाहते थे? उन्हें एक्टिंग का ख्याल भी नहीं आया था तो फिर कैसे वो बॉलीवुड के खिलाड़ी बने?
अक्षय से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया था कि क्या उन्होंने एक्टिंग के बारे में पहले सोचा था, तो उनका जवाब काफी चौंकाने वाला था. उन्होंने इस बारे में काफी विस्तार से बताया.
अक्षय ने कहा, 'नहीं एक्टिंग का कभी नहीं सोचा था. मुझे याद है मैं सातवीं क्लास में फेल हो गया था. मुझे क्लास रिपीट करनी पड़ी थी तो मेरे पिताजी मेरे पीछे मुझे मारने के लिए भागे थे.'
'वो मुझे पकड़ कर पूछने लगे कि बेटा तू बनना क्या चाहता है? तो मेरे मुंह से निकल गया हीरो बनना है. मुझे वैसे मार्शल आर्ट टीचर बनना था, हीरो नहीं बनना था. उस वक्त शायद मेरे मुंह पर सरस्वती आ गई होगी.'
'आदमी गु्स्से में बोल देता है ना कि हीरो बनना चाहता हूं. तो मेरे पिताजी कहते कि तुम्हारे चाचा नहीं बन पाए, तुम्हारे पिता नहीं बन पाए तो तुम कहां से बनोगे. आपकी लाइफ आपको कहां ले जाए, कुछ नहीं पता चलता.'
अक्षय के हीरो बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प रही है. वो एक फोटोग्राफर के पास काम करते थे, जब एक दिन एक्टर गोविंदा ने उन्हें हीरो बनने के लिए कहा.
अब अक्षय बॉलीवुड के उन हीरो की लिस्ट में शुमार हैं जिनकी दीवानगी का स्तर एक अलग चर्म पर है. उन्होंने अभी तक 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, और अभी भी बॉलीवुड में लगातार काम कर रहे हैं.