'हां, मैंने कहे अपशब्द...', अक्षय को नहीं अफसोस, केसरी 2 के डायलॉग पर मचा था बवाल

03 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की तरफ से बहुत जल्द साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का क्रेज सिनेमा लवर्स के बीच काफी ज्यादा है.

'केसरी चैप्टर 2' का क्रेज

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें ऑडियंस को जलियांवाला बाग हत्याकांड के कुछ सीन्स दिखाए गए जो काफी भयानक थे. उन सीन्स ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे.

फिल्म में अक्षय इस पूरे हत्याकांड पर अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आएंगे जिसमें उनका साथ अनन्या पांडे देगीं. वहीं एक्टर के खिलाफ आर.माधवन होंगे जो अंग्रेजों की तरफ से केस लड़ेंगे.

मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया अक्षय से कुछ सवाल करती है. जिसमें एक्टर से उनके एक डायलॉग के बारे में पूछा जाता है. अक्षय फिल्म के टीजर में अपशब्द कहते दिखे हैं जिसपर लोग आपत्ति जता रहे हैं.

अब अक्षय ने इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने गाली दी, बल्कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि लोगों को गुलाम कहे जाने वाली बात गाली नहीं लगी. 

अक्षय ने कहा, 'हां मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया. कमाल की बात ये नहीं है कि आपने इसको देखना जरूरी समझा. लेकिन वो जो शब्द इस्तेमाल किया था कि आप अभी भी हमारे गुलाम हैं, क्या वो आपके लिए सबसे बड़ी गाली नहीं थी?'

'उससे बड़ी गाली और कुछ हो ही नहीं सकती. मुझे खुशी होती अगर आप कहते कि उन्होंने गुलाम जैसा शब्द कहा बजाय इसके कि आप उस एक शब्द की बात कर रहे हैं. ऐसे टाइम पर अगर उन्होंने गोली भी मार दी होती तो भी छोटा रहता.'

अक्षय की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग की अनसुनी लड़ाई की कहानी है जिसे शंकरन नायर ने अपने दम पर लड़ा था. लेकिन इसके बारे में कहीं भी छापा नहीं गया था. अब इसकी कहानी 18 अप्रैल को थिएटर्स में देखने मिलेगी.