26 July 2025
Photo: Instagram Screengrab
कुछ महीनों पहले बॉलीवुड में एक बड़ा बवाल मचा था जब परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' अचानक छोड़ने का फैसला किया. हर कोई एक्टर के इस फैसले से हैरान था.
Photo Twitter @SirPareshRawal
कहा गया कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर केस ठोका जिसके जवाब में दोनों एक्टर्स के बीच विवाद काफी बढ़ गया. हालांकि उनके दिल में किसी के लिए कोई मनमुटाव नहीं था.
Photo: Instagram @akshaykumar
हाल ही में अक्षय ने परेश रावल संग हुए विवाद पर बात करते हुए हेरा फेरी 3 फिल्म पर भी अपडेट दिया है. साथ ही उन्होंने परेश संग लड़ाई को 'पब्लिसिटी स्टंट' का नाम मिलने पर भी रिएक्ट किया.
Photo: IMDb/ Hera Pheri
अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में 'हेरा फेरी 3' पर कहा, 'परेश रावल संग हमारा मामला कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. देखिए, चीजें लीगल मामले में चली गई थीं.'
Photo: Instagram Screengrab
'जब ऐसा होता है तब आप उसे पब्लिसिटी का नाम नहीं दे सकते हैं. ये हकीकत की बात है. लेकिन अब सबकुछ ठीक हो चुका है. अब किसी भी वक्त हम फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.'
Photo: Instagram @akshaykumar
अक्षय का आगे कहना है कि उनके और परेश रावल के बीच पहले चीजें थोड़ी ऊपर-नीचे जरूर हुई थीं. लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है और पूरी टीम अब साथ आ चुकी है.
Photo: Instagram Screengrab
बता दें कि 'हेरा फेरी 3' को प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं जिन्होंने इस फिल्म सीरीज की शुरुआत की थी. माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.
Photo: Instagram @akshaykumar