जया बच्चन ने उड़ाया था अक्षय की फिल्म का मजाक, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी- कोई बेवकूफ होगा जो... 

11 APR 2025

Credit: Insta/Yogen shah

बीते दिनों जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के टाइटल की आलोचना की थी.

अक्षय ने दिया जवाब

उन्होंने मूवी के टाइटल पर कमेंट किया था. कहा था वो ऐसे नाम की कोई भी फिल्म कभी नहीं देखेंगी. जया बच्चन ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म भी बताया था.

शुक्रवार को मूवी केसरी 2 के प्रेस इवेंट में अक्षय कुमार से जया बच्चन के कमेंट पर सवाल पूछा गया. जानें एक्टर ने जवाब में क्या कहा.

अक्षय ने उनकी फिल्मों को ट्रोल करने वालों पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे नहीं लगता मेरी फिल्मों को किसी ने क्रिटिसाइज किया होगा. वो बेवकूफ ही होगा जो ऐसा करेगा.

''मैंने पैडमैन, टॉयलेट- एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट, केसरी 1 और केसरी 2 बनाई है. ये फिल्में मैंने अपने दिल से बनाई हैं. कोई बेवकूफ होगा जो ऐसी मूवीज की आलोचना करेगा.''

''एक फिल्म है जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती है, समझाती है. मुझे नहीं लगता किसी ने क्रिटिसाइज किया है.'' इसके बाद अक्षय के सामने जया बच्चन के कमेंट का जिक्र किया गया.

जवाब में खिलाड़ी कुमार ने कहा- अब अगर जया जी ने ऐसा कहा है तो सही ही होगा. मुझे नहीं पता. अगर टॉयलेट जैसी मूवी बनाकर मैंने गलत काम किया है, वो ऐसा मानती हैं तो सही ही होगा.

मालूम हो, जया ने एक इवेंट में पैडमैन और 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का जिक्र होने पर कहा था- नाम ही देखिएं, मैं ऐसी पिक्चर कभी नहीं देखने जाऊं. ये कोई नाम है? कोई टाइटल है?

वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी 2 को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. ये मूवी 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इममें आर माधवन, अनन्या पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे.