08 June 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' की पांचवी फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने फैंस थिएटर्स भी पहुंच रहे हैं.
प्रोड्यूसर साजिड नाडियाडवाला की ये मल्टी स्टारर फिल्म फैंस को काफी समय से एक्साइटमेंट में डाल रही थी. उन्हें ये देखने में दिलचस्पी थी कि आखिर उन्होंने इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ कैसी फिल्म बनाई है.
'हाउसफुल 5' रिलीज होने के बाद थिएटर्स में धूम मचा रही है. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार दिख रहा है. अब फिल्म देखने के बाद लोगों के रिव्यूज को जानने के लिए खुद अक्षय भी मैदान में उतर गए हैं.
अक्षय ने अपना एक अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो मास्क लगाकर थिएटर के बाहर लोगों से फिल्म का रिव्यू मांग रहे हैं. उन्हें इस दौरान कोई नहीं पहचान रहा है और इसी का फायदा उठाकर वो सभी से बात कर रहे हैं.
अक्षय इस दौरान अपनी आवाज में भी थोड़ा बदलाव करते हैं. हालांकि उन्हें देखकर लोग थोड़ा इग्नोर भी कर रहे थे. मगर एक्टर लोगों से बात करने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आए.
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बस यूं ही मैंने फैसला किया कि मैं किलर वाला मास्क पहनूंगा और बांद्रा में हाउसफुल 5 के एक शो से बाहर आ रहे लोगों का इंटरव्यू करूंगा.'
'एंड में पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही भाग गया. मस्त एक्सपीरियंस था.' अक्षय की फिल्म दो दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उनकी फिल्म को काफी मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं.
मगर इसके बावजूद फैंस उनकी 'किलर कॉमेडी' फिल्म देखने थिएटर्स पहुंच रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स शामिल हैं.