हिंदी सिनेमा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी एक समय पर काफी हिट थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
अक्षय संग दिखेंगी रवीना?
फिल्मों में काम करते हुए दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
हालांकि, अक्षय-रवीना का रिश्ता चल नहीं पाया था और ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. लेकिन फिर भी करीब 19 साल से वो किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं.
लेकिन अब अक्षय और रवीना के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय-रवीना अब सालों बाद वेलकम 3 में साथ नजर आ सकते हैं. फिल्म का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, सनील शेट्टी, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में होंगे.
हालांकि, फिल्म की कास्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. लेकिन इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है, क्योंकि अगर ऐसा है तो 19 साल बाद अक्षय-रवीना एक साथ किसी फिल्म में दिखेंगे.
रवीना टंडन और अक्षय ने आखिरी बार साल 2004 में फिल्म Aan: Men at Work में साथ काम किया था.
रवीना टंडन आखिरी बार केजीएफ: चैप्टर 2 में दिखी थीं. वहीं, अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म OMG 2 बॉक्स आफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.