Oh My God! अक्षय कुमार ने क्यों छोड़ा था नॉन-वेज खाना, फिल्म थी वजह या...

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 का टीजर आ चुका है. इस बार वो कृष्ण कन्हैया की जगह भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं. 

क्यों शाकाहारी बने अक्षय?

लेकिन आपको बता दें, अक्षय सिर्फ भगवान के गेटअप में ही नजर नहीं आ रहे बल्कि इन किरदारों का उनपर गहरा असर भी पड़ा है. 

दरअसल, 2012 में परेश रावल के साथ आई ओह माय गॉड को साइन करने के पहले अक्षय कुमार मांसाहारी हुआ करते थे.  

लेकिन फिर उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किए और शाकाहारी बन गए. ऐसा उन्होंने सिर्फ फिल्म के लिए किया या वजह कोई और थी. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, अक्षय को नॉन-वेज छोड़ने के लिए उनकी मां अरुणा ने कहा था. एक्टर ने मां की बात मानी भी.

अक्षय की मां अरुणा भाटिया भगवान कृष्ण की भक्त थीं. वो मानती थीं कि अक्षय को भी उनके बनाए नियमों का पालन करना चाहिए, जिसमें से एक शाकाहारी होना भी है.

वैसे तो अरुणा कभी बेटे अक्षय के चॉइस में दखल नहीं दिया करती थीं, लेकिन कृष्ण के रोल का पता चलने पर उन्होंने अक्षय को सिर्फ फिल्म पूरी होने तक ऐसा करने को कहा. 

अक्षय ने भी मां की बात को मानते हुए तुरंत अपनी डाइट में बदलाव किए और सिर्फ फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए वेजिटेरियन बन गए. 

OMG 2 में अक्षय भगवान शिव के रोल में दिखेंगे, वहीं इस बार उनके साथ परेश रावल नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल होंगे.