माधुरी बनने की कोशिश कर रही थीं ट्विंकल, टूटा पैर, पति अक्षय ने जोड़े हाथ, उठाए टैलेंट पर सवाल

13 AUG 2025

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ऑथर-एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अक्सर ही सीखने की नई कोशिश में लगी रहती हैं. एक बार उन्होंने माधुरी दीक्षित जैसा डांस करने की कोशिश की थी. 

ट्विंकल का उड़ाया मजाक

Photo: Instagram @twinklerkhanna

हालांकि माधुरी की तरह डांस करने की कोशिश में ट्विंकल अपने पैर तुड़वा बैठी थीं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल ने तम्मा-तम्मा लोगे गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में इसके पीछे की फनी और दर्दभरी स्टोरी बताई. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल ने लिखा- सोचा था मैं माधुरी जैसा डांस कर रही हूं, लेकिन आखिर में संजय दत्त जैसी लगने लगी. पैंडेमिक के दौरान यही स्टेप करते हुए मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

'आपका क्या ख्याल है- आपके डांस का स्टाइल किसके जैसा है, और असलियत में कैसा निकलता है?'

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल के इस मस्तीभरे वीडियो पर यूजर्स ने तो चुटकी ली ही पर साथ ही पति अक्षय कुमार ने भी उनके टैलेंट पर सवाल उठाते हुए हाथ जोड़ लिए. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय ने कैप्शन में लिखा- शक करने लायक टैलेंट, आत्मविश्वास अटूट और पत्नी तो एकदम अनमोल है. कमेंट के साथ हार्ट इमोजी भी दिया.  

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय का ऐसा कमेंट देख यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं और लिख रहे हैं कि- सर लगता है आपको आज घर नहीं जाना है. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna