10 Mar 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना अकसर कुछ ना कुछ लिखा करती हैं. या यूं कह लें कि वो अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं.
ट्विंकल, अक्षय को ट्रोल करने का मौका भी मिस नहीं करती हैं. इस बार उन्होंने एक्टर के डांस पर मजेदार कमेंट किया है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ कॉलम में एक्ट्रेस ने सबसे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में ना पहुंच पाने की वजह बताई. इसके बाद उन्होंने अक्षय के डांस पर बात की.
वो लिखती हैं- बेटी को फ्लू होने की वजह से मैं जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं हो सकी.
इसके बाद उन्होंने अंबानी की पार्टी में अक्षय के डांस पर फिरकी लेते हुए उनके डांस स्टेप की तुलना तेल का कुआं खोदने से की है.
एक्ट्रेस लिखती हैं कि 'अक्षय 33 बार ऐसे पंचिंग स्टेप कर रहे थे, जैसे मानो वो जामनगर की मिट्टी से तेल का कुआं निकाल देंगे.'
अक्षय कुमार पर ऐसा मजेदार पंच सिर्फ ट्विंकल खन्ना ही कर सकती हैं. ट्विंकल का लेटेस्ट कॉलम लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
बता दें कि अक्षय ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पर ऐसा धमाकेदार डांस किया था कि मुकेश अंबानी ने उन्हें गले लगा लिया था.
इस पर अक्षय ने कहा था- मैंने अपनी परफॉर्मेंस वहां सुबह 3 बजे दी. पार्टी बहुत शानदार थी. अंबानी परिवार इतनी इज्जत और प्यार देता है, जिसके क्या ही कहने.