8 Mar 2024
फोटो- सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को कभी भी किसी भी पार्टी में शामिल होते नहीं देखा. पर अंबानी परिवार की पार्टी में ये जरूर शरीक होते हैं.
हाल ही में अक्षय, जामनगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. इसको लेकर उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं.
अक्षय ने कहा- मैंने अपनी परफॉर्मेंस वहां सुबह 3 बजे दी. पार्टी बहुत शानदार थी. अंबानी परिवार इतनी इज्जत और प्यार देता है, जिसके क्या ही कहने.
"हर किसी को वो लोग अच्छा और स्पेशल महसूस कराते हैं. अनंत और राधिका, दोनों ही बच्चे शानदार होस्ट थे. मैं महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दोनों की झोली खुशियों से भरें."
सोशल मीडिया पर जो अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया था, उसमें एक्टर ढोल बजाते दिखे थे और वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन करते भी.
अपने कई सुपरहिट गानों पर अक्षय ने जमकर डांस किया. कपल को पंजाबी सॉन्ग 'Gur Nal Ishq Mitha' डेडिकेट किया.
बता दें कि अक्षय काफी डिसिप्लिन्ड एक्टर हैं. सुबह 4 या साढ़े 4 के करीब उनके दिन की शुरुआत होती है और रात में 9 या साढ़े 9 तक वो सो जाते हैं. ऐसे में अंबानी परिवार के प्री वेडिंग में सुबह 3 बजे परफॉर्म करना बड़ी बात थी.