बेटे को इकॉनोमी में ट्रैवल कराते हैं अक्षय कुमार, बोले- नहीं चाहता उसे स्टार फील हो

19 सितंबर 2024

Credit: Instagram

एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों आरव और नितारा को लेकर काफी पजेसिव रहते हैं. दोनों ही कपल अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर रखते हैं.

बेटे करता है इकॉनमी में ट्रेवल

ट्विंकल जो एक अब एक लेखिका भी हैं, अक्सर अपने आर्टिकल्स में पेरेंटिग के ऊपर बात करती रहती हैं मगर अक्षय को थोड़ा कम इस बारे में बात करता देखा गया है. 

लेकिन एक टीवी रियलिटी शो के दौरान अक्षय ने अपनी पेरेंटिग स्किल्स पर बात की जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने दोनों बच्चों की परवरिश कैसे करते हैं. 

उसी बीच उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो अपने बेटे आरव को कभी फ्लाइट में 'फर्स्ट क्लास' में ट्रेवल करने नहीं देते हैं. 

उन्होंने कहा, 'आप लोग नहीं मानोगे, आज भी मैं और मेरी पूरी फैमिली अफॉर्ड कर सकती है फर्स्ट क्लास फ्लाइट में जाना, मेरा बेटा लेकिन इकॉनमी में जाता है.'

'वो पीछे बैठता है. मैं और मेरी बीवी आगे बैठते हैं.' अक्षय बताते हैं कि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा यह महसूस करें कि वो एक सूपरस्टार का बेटा है ताकि उसे पैसों की कीमत समझ आए.

अक्षय ने यह भी बताया कि उन्होंने आज तक अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठाया, जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल उन्हें कभी कभी फटकार देती हैं. 

बात करें आरव की तो वो फिलहाल यूके में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहें है. उन्हें फैशन डिजाइनिंग का शौक है. उन्होंने हाल ही में 15 सितंबर को अपना 22वां जन्मदिन मनाया.