डायरेक्टर अमित राय की फिल्म 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है.
बहुत खुश हैं अक्षय कुमार
पर जब यह रिलीज हुई थी तो CBFC की ओर से इसे 27 कट्स के बाद रिलीज किया गया था. कुछ डायलॉग्स भी बदले गए थे.
फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं.
अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की OMG 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
डायरेक्टर अमित राय ने इस बात को कन्फर्म किया है. उनका कहना है कि फिल्म में जब CBFC की कैंची चली तो हम सभी को बहुत दुख हुआ था.
"हम लोगों ने हाथ-पैर जोड़कर कहा था कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया जाए. 12 साल से कम उम्र के बच्चे इसे देख पाएं."
"पर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म A सर्टिफिकेट में रिलीज हुई. साथ ही कई मॉडिफिकेशन्स भी इसमें किए गए."
"अब फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, वह भी अनकट. न तो कोई उसमें डायलॉग में बदलाव है और न ही सीन्स कट हुए हैं."
फिल्म में जल्द ही रियलिटी दिखाई जाएगी, जिसे कट करके ऑडियन्स के सामने पेश किया गया. अब वो नहीं होगा. ओरिजिनल फिल्म रिलीज होगी. वो भी ओटीटी पर.