अक्षय की OMG 2 से काटे गए एक्टर के सीन्स, फूटा गुस्सा, बोले- कैरेक्टर बर्बाद कर दिया 

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गदर 2 की आंधी के बीच भी फिल्म को बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

गोविंदा नामदेव का फूटा गुस्सा 

फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. रिलीज से पहले इसके कुछ सीन्स को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. 

इन सीन्स को लेकर फिल्म में पुजारी का रोल निभाने वाले गोविंद नामदेव ने चुप्पी तोड़ी है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में उन्होंने सीन कट किए जाने पर नाराजगी जताई है. 

उन्होंने कहा- 'खूब कैचियां चली हैं. हमें बस यही डर था कि फिल्म के साथ कुछ गलत ना हो जाए. ऐसा कर के बहुत सारे डायलॉग्स, कई सारे सीन्स, बहुत सारे रिएक्शन सब कटते चले गए.'

वो कहते हैं- इससे मेरा पूरा किरदार ही बर्बाद हो गया. पर जब लोगों ने फिल्म को पसंद किया, तो अब मुझे बात पर कोई अफसोस नहीं है.  

एक्टर का कहना है कि 'हमारे लिए इतना काफी होता है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आए. मैं स्क्रीन पर जितना भी दिखा, मेरे लिए उतना काफी है.'

'ओएमजी 2', 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है.  'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई है.