अक्षय की भांजी के पीछे पड़े पैप्स, मुंह छुपाकर भागीं, गुस्साए यूजर्स बोले- ये हैरेसमेंट

8 Aug 2025

Photo: Screengrab

राजेश खन्ना की नातिन और अक्षय कुमार की भांजी नाओमिका सरन, बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. अक्सर उनकी फोटोज सामने आती हैं. 

नाओमिका हुईं परेशान

Photo: Instagram/@naomika14

नाओमिका को मुंबई में एक बार फिर देखा गया. उन्हें देख पैपराजी उनका पीछा करने लगी, जिसकी वजह से स्टार किड परेशान हो गईं. अब ये वीडियो वायरल हो गया है.

Photo: Yoegn Shah

वीडियो में नाओमिका को एक स्टोर से निकलते देखा जा सकता है. उनके पीछे फोटोग्राफर लग जाते हैं, जिन्हें देखकर स्टार किड असहज हो जाती हैं और तेजी से वहां से जाने लगती हैं.

Photo: Instagram/@instantbollywood

हालांकि कोई भी नाओमिका सरन को असहज होते देख नहीं रुका और उन्हें लगातार फिल्माया गया. ये वीडियो देखकर यूजर्स पैपराजी पर भड़क गए हैं.

Photo: Screengrab 

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'मुझे उसके लिए बुरा लगा रहा है. पैपराजी के चक्कर में ये लोग कभी ठोकर खाकर गिर जाएंगे.' दूसरे ने लिखा, 'ये हैरेसमेंट है.' एक और ने लिखा, 'रिस्पेक्ट का कोई ख्याल ही नहीं है. उसे असहज कर रहे.'

Photo: Yogen Shah

20 साल की नाओमिका सरन, सुपरस्टार राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं.  रिंकी एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की थी.

Photo: Instagram/@naomika14

नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया और मौसी ट्विंकल खन्ना के बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड रखती हैं. उन्हें अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव के साथ भी देखा जा चुका है. 

Photo: Yogen Shah