डिंपल कपाड़िया ने देखी गदर 2! कभी सनी देओल संग चर्चा में था अफेयर

23  Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ योगेन शाह

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स पर तहलका मचा रही है. फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई करते हुए 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

डिंपल कपाड़िया ने देखी गदर 2

आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सितारे भी सनी की फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

अब अक्षय कुमार की सास और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी थिएटर में गदर 2 देखने पहुंचीं.

डिंपल कपाड़िया को बीते दिन मुंबई के Gaiety Galaxy थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो सनी देओल की गदर 2 देखने पहुंची थीं.

एक्ट्रेस इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं. ब्लैक ट्राउजर संग उन्होंने व्हाइट शर्ट को टीम-अप किया. एक्ट्रेस के हैट ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. 

डिंपल कपाड़िया को थिएटर के बाहर देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. हालांकि, पैप्स को कुछ भी रिएक्शन दिए बिना ही वो अपनी कार में बैठकर चली गईं.

डिंपल कपाड़िया के गदर 2 देखने पर लोगों को सनी संग उनके अफेयर के किस्से याद आ गए हैं. 

एक समय पर सनी-डिंपल के अफेयर की खबरें खूब वायरल हुई थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'आग का गोला' फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे.

दोनों स्टार्स की रोमांटिक फोटो भी खूब वायरल हुई थी. लेकिन कभी किसी ने रिलेशनशिप की खबरों पर कुछ नहीं कहा. 

गदर 2 की बात करें तो फिल्म का जलवा बरकरार है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में गदर मचा दिया है.