रियल लाइफ कहानियों में हिट अक्षय... 'मिशन रानीगंज' में करेंगे कमाल?

30 September 2023

Credit: Social Media

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज' 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आया था. अब जनता को फिल्म का इंतजार है. 

मिशन रानीगंज 

फिल्म की कहानी 1989 में हुई एक घटना पर बेस्ड है. झारखण्ड में रानीगंज की कोयला खदान में पानी भरने से 65 लोग अंदर फंस गए थे. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था.

मिशन रानीगंज

आईआईटी के माइनिंग इंजिनियर जसवंत सिंह गिल को इस रेस्क्यू की कामयाबी का क्रेडिट दिया जाता है. फिल्म में अक्षय जसवंत का किरदार निभा रहे हैं.

मिशन रानीगंज 

अक्षय रियल घटनाओं पर बेस्ड कई हिट फिल्में दे चुके हैं. उनकी फिल्म 'टॉयलेट' मध्य प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में हुई घटनाओं पर बेस्ड थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

टॉयलेट- एक प्रेम कथा 

उनकी फिल्म 'रुस्तम' का प्लॉट, के एम नानावटी की लाइफ पर बेस्ड था. लेकिन फिल्म में किरदार का नाम बदलकर रुस्तम पावरी कर दिया गया था. 

रुस्तम

इस फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुई कई रियल घटनाओं पर बेस्ड है. इन घटनाओं में एक गैंग जानेमाने लोगों पर फेक इनकम टैक्स रेड डालता था और माल लेकर गायब हो जाता था. 

स्पेशल 26

इस फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ पर बेस्ड थी. जिन्होंने अपनी पत्नी और घर की औरतों के लिए कम दाम में सेनेटरी पैड्स बनाने शुरू किए थे.

पैड मैन 

सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित इस कहानी में अक्षय ने हवलदार ईश्वर सिंह का रोल किया था. उनके काम की तारीफ़ तो हुई ही, फिल्म भी सॉलिड हिट साबित हुई. 

केसरी

1948 में पहला ओलिंपिक गोल्ड मैडल जीतने वाली टीम की कहानी पर 'गोल्ड' बनी थी. फिल्म में अक्षय ने टीम मैनेजर का रोल किया था. 

गोल्ड

अक्षय की इस फिल्म का प्लॉट कुवैत में बेस्ड एक मलयाली बिजनेसमैन की लाइफ पर बेस्ड था. इस लिस्ट की बाकी फिल्मों की तरह ये भी बड़ी हिट थी. देखते हैं इन फिल्मों की तरह 'मिशन रानीगंज' भी हिट होती है या नहीं. 

एयरलिफ्ट