बॉलीवुड में इस वक्त सनी देओल और गदर 2 छाए हुए हैं. बीते दिनों फिल्म की सक्सेस बैश रखी गई. जहां बी-टाउन के नामी सितारों ने शिरकत की.
कहां बिजी थे अक्षय?
गदर 2 की सक्सेस बैश में 90s के A-लिस्टर्स ने महफिल लूटी. शाहरुख, सलमान, आमिर ने पार्टी की शान बढ़ाई. लेकिन अक्षय मिसिंग दिखे.
तीनों खान्स के बीच अक्षय कुमार का नजर नहीं आना, फैंस को खटका. लोग अक्षय के ग्रैंड सक्सेस बैश को मिस करने की वजह जानना चाहते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी कुमार लखनऊ में फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के शूटिंग शेड्यूल की वजह से एक्टर ने सनी की पार्टी अटेंड नहीं की थी.
लेकिन गदर 2 की सक्सेस बैश को मिस करने के बाद अक्षय ने सुनिश्चित किया कि वो सनी से बात करें. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने फोन पर सनी से बात की थी.
अक्षय कुमार ने फिल्म गदर 2 की सक्सेस की सराहना की. सनी देओल को उनकी फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर फोन पर बधाई दी.
अक्षय की ओएमजी 2 और सनी की गदर 2 एकसाथ रिलीज हुई थीं. ओएमजी 2 ने भी शानदार कमाई की, लेकिन गदर 2 ने बाजी मारी.
गदर 2 जबसे रिलीज हुई है, इसका बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. मूवी ने 500 करोड़ कमा लिए हैं.
सनी और उनकी फिल्म को इंडस्ट्री से सपोर्ट मिल रहा है. गदर 2 सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है.