27 April 2025
Credit: Instagram
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की रिलीज को 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन इसकी चर्चा अभी तक हो रही है.
फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. इसमें काफी सारा खून-खराबा दिखाया गया है जिसे हर कोई नहीं देख सकता है. 'केसरी 2' में कई जगह 'F' वर्ड का भी इस्तेमाल हुआ है.
इन सभी कारणों की वजह से फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है. जिसके चलते फिल्म को 18 साल से कम उम्र वाले बच्चे नहीं देख सकते. इसी के कारण 'केसरी 2' में 'पर्गत सिंह' का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष राव भी अपनी फिल्म नहीं देख पाए हैं.
हाल ही में कृष ने 'पिंकविला' संग खास बातचीत में बताया है कि वो अभी 16 साल के हैं, जिसके कारण वो अपनी फिल्म अभी तक नहीं देख पाए हैं. उन्होंने इस बीच फिल्म में अपने काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया.
कृष ने कहा, 'दरअसल केसरी 2 एक A रेटेड फिल्म है तो मेरे पेरेंट्स ने फिल्म देख ली है. लेकिन मुझे ये मौका अभी नहीं मिल पाया है. मुझे अक्षय सर के साथ काम करन में बहुत मजा आया.'
'ये मेरा सपना था उनके साथ काम करना और वो अब पूरा हुआ है. शूट से पहले मैंने ऐसा सुना था कि वो काफी अच्छे इंसान हैं और जब मैंने वो चीज सामने से महसूस की तो मुझे काफी अच्छा लगा.'
कृष ने आगे बताया कि अक्षय उनके काम से काफी खुश होते थे. उन्होंने कहा, 'एक चीज जो मुझे बहुत अच्छी लगी कि वो रोज सेट पर हर एक शॉट देखते थे और अगले दिन आकर मेरे काम की तारीफ किया करते थे.'
बात करें अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2' के बारे में, तो फिल्म में एक्टर ने सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया है. उनके साथ अनन्या पांडे भी हैं जो एक सपोर्टिंग रोल में नजर आती हैं. वहीं आर.माधवन ने विलेन का रोल प्ले किया है.