क्या केसरी 2 देखने के बाद ब्रिटिश सरकार भारत से मांगेगी माफी? अक्षय बोले- कोशिश कर सकते हैं...

11 April 2025

Credit: Credit Name

अक्षय कुमार, आर.माधवन स्टारर 'केसरी: चैप्टर 2' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है.

अक्षय कुमार की 'केसरी 2'

फिल्म में अक्षय वकील शंकरन नायर का किरदार निभाते नजर आएंगे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कोर्ट में इस हत्याकांड के लिए आवाज उठाई थी. उनके सामने आर.माधवन के किरदार की भी चुनौती होगी जिसे देखना दिलचस्प होगा.

शुक्रवार को केसरी 2 की पूरी टीम एक प्रेस इवेंट में शामिल हुई जहां उन्होंने मीडिया के कई सारे सवालों का जवाब दिया. वहां उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म को देखने के बाद ब्रिटिश सरकार भारतवासियों से हत्याकांड पर माफी मांगेगी?

तो इसपर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी राय शेयर की. उनका कहना है कि ब्रिटिश सरकार को भारत से इस हत्याकांड पर माफी मांगनी चाहिए. फिल्ममेकर से ये भी पूछा गया कि क्या वो इतिहास की कहानियों को बनाने से पहले झिझकते हैं?

करण का जवाब था कि नहीं, बल्कि मुझे ये प्रोजेक्ट्स बनाना अच्छा लगता है. जब मेरे पास 'राजी', 'गाजी अटैक', 'केसरी' जैसी फिल्में आती हैं तो मैं उसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं.

करण ने आगे 'केसरी 2' पर बात करते हुए ये भी कहना था कि उन्हें इस अनसुनी लड़ाई के बारे में नहीं पता था. उन्हें हत्याकांड की जानकारी थी. लेकिन उसके पीछे की कहानी जिसे शंकरन नायर ने लड़ा, वो उन्हें नहीं मालूम थी. 

करण को जो चीज आज भी चौंकाती है वो ये कि आजतक ब्रिटिश सरकार की तरफ से इस हत्याकांड पर कोई माफी नहीं मांगी गई है. हम बतौर एक देश ब्रिटिश सरकार से माफी चाहते हैं और उनके मुताबिक ये फिल्म वो करने का काम करेगी.

करण के बाद अक्षय ने भी इस सवाल पर अपनी राय रखी. उनका मानना है कि जो फिल्में वो बनाते हैं, वो उससे सिर्फ बदलाव की कोशिश कर सकते हैं. एक्टर ने कहा, 'हमें कोशिश करते रहनी चाहिए.'

'चाहे वो किसी भी तरह की ताकत क्यों ना हो, ये हमारी कोशिश है. मैं बहुत सी फिल्में बनाता हूं जिससे सिर्फ एक कोशिश रहती है.' बात करें 'केसरी: चैप्टर 2' फिल्म की, तो ये 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनन्या पांडे भी शामिल हैं.