हैवी मेकअप-लंबे नाखून, कथकली डांसर बने अक्षय, ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया, पहचानना मुश्किल

9 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर खूब मेहनत की है. इस बात की झलक अब एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. उनका नया अवतार आपको हैरान कर देगा.

अक्षय को पहचानना मुश्किल

फिल्म 'केसरी 2' में अक्षय कुमार, वकील सी शंकरण नायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. नायर ही वो वकील थे जिन्होंने पंजाब के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए ब्रिटिशर्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

इस फिल्म से अक्षय कुमार ने अपने नए लुक को शेयर किया है, जिसमें उन्हें एक कथकली डांसर के रूप में देखा जा सकता है. अक्षय को इस लुक में पहचान पाना मुश्किल है.

चेहरे पर हैवी मेकअप, लंबे नाखून, भारी-भरकम पोशाक पहने अक्षय कुमार अलग मुद्रा में खड़े हैं. इस फोटो को देख फैंस भी हैरान रह गए हैं.

अपनी फोटो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, 'ये कोई कॉस्टयूम नहीं है. ये एक सिंबल है- परंपरा का, विरोध का, सच का और मेरे देश का.'

उन्होंने आगे लिखा, 'सी शंकरण नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं की. उन्होंने ब्रिटिश राज के साथ अपनी आत्मा में आग लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी. 18 अप्रैल को अब आपको उस कोर्ट ट्रायल को दिखाएंगे, जो किताबों में नहीं पढ़ाया जाता.'

अक्षय कुमार का ये लुक देखकर यूजर्स का दिल खुश हो गया है. साथ ही 'केसरी 2' के लिए उनका उत्साह और बढ़ गया है. यूजर्स अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं.