सलमान की नाराजगी ने बर्बाद किया व‍िवेक का करियर, अक्षय बने मसीहा, दिया काम

27 FEB 2024

Credit: Vivek Oberoi

विवेक ओबेरॉय एक दमदार एक्टर हैं. लेकिन एक समय पर अपने करियर में उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. 

विवेक को याद आए मुश्किल दिन

मुश्किल वक्त में विवेक टूट गए थे. वो डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसे समय में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने उनका साथ दिया था. अब विवेक ने अक्षय की दोस्ती को खास बताया है.

विवेक ने कहा कि उनके करियर की बैंड बजी हुई थी. तब अक्षय कुमार का उनके पास कॉल आया. उन्होंने अक्षय से कहा कि वो बहुत परेशान हैं. ये सुनकर अक्षय आधे घंटे में ही उनसे मिलने उनके घर पहुंच गए थे.

विवेक ने बताया कि इंडस्ट्री ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया था. तब अक्षय ने उनका दर्द सुना और उन्हें रास्ता दिखाया. 

Mirchi Plus संग बातचीत में विवेक ने कहा- अक्षय ने मुझसे पूछा था- बता क्या प्रॉब्लम चल रही है तेरी लाइफ में.

अक्षय ने मेरी परेशानी, मेरा दर्द बहुत शांति से सुना और कहा-मैं पॉजिटिव माइंड सेट के साथ तुम्हारी मदद कर सकता हूं.

कई सारे शोज चल रहे हैं. मैं शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हूं. इसलिए मैं वो शोज नहीं कर सकता. अब से जो भी शोज मेरे पास आते हैं, मैं वो तुम्हें दे दूंगा, वो सब तुम कर लेना. 

विवेक बोले- आखिर ऐसा कौन करता है? उनकी वजह से मुझे स्टेज पर लौटने का मौका मिला. फैंस ने मुझे चीयर करना शुरू किया. मेरे आसपास फिर से पॉजिटिव एनर्जी थी. 

मुझे इस बात का दुख था कि मैं हिट फिल्में कर रहा था. मुझे अवॉर्ड मिल रहे थे, लेकिन फिर सब बंद हो गया. मुझे क्यों इस तरह से बॉयकॉट किया गया?

विवेक ने आगे कहा- अक्षय ने मुझसे ये नहीं कहा कि मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा, बल्कि उन्होंने मेरी मदद की, जिसकी वजह से मुझे पैसा, प्यार मिला. अच्छा महसूस हुआ. 

विवेक ने अक्षय के अलावा ऋतिक रोशन को भी अपना दोस्त बताया, जिनकी वजह से उन्हें कृष 3 फिल्म मिली. विवेक ने शाहरुख खान की भी सराहना की. 

बता दें कि विवेक ऑबेरॉय का करियर बर्बाद होने के पीछे सलमान खान को बताया जाता है. ऐश्वर्या राय को डेट करने के दौरान विवेक ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे. विवेक ने ये भी कहा था कि सलमान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. 

सलमान से पंगा लेना विवेक पर इतना भारी पड़ा कि इंडस्ट्री ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया. एक्टर का करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था. हालांकि, अब वो धीरे-धीरे वापसी में लगे हुए हैं.