16 Apr 2024
Credit: Instagram
56 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार बेहद फिट नजर आते हैं, जिससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है.
अक्षय को करीब से जानने वाले लोगों को पता है कि वो किसी भी चीज से समझौता कर सकते हैं. लेकिन फिटनेस के मामले में कोई समझौता मंजूर नहीं होता है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पास वैनिटी वैन तो है ही. वैनिटी वैन के साथ अलग से किचन वैन भी है, जहां उनके लिये उनकी पसंद का खाना बनाया जाता है.
अक्षय से पूछा गया कि क्या आप सेट्स पर टिफिन लेकर जाते हैं? इस पर उन्होंने कहा- देखो आदमी पैसा कमाता है. अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.
'वैनिटी वैन अलग है, उसके बाजू में एक किचन वैन लगती है. वो मैंने बकायदा खरीदी है, जैसे किसी के साथ शूटिंग की, तो दो-तीन लोगों का खाना बन गया.'
उन्होंने बताया कि उनके खाने में किसी तरह का मसाला नहीं होता है.
बस अब समझने वाले समझ ही गये होंगे कि एक्टर की फिटनेस का राज हेल्दी और बिना मसालेदार खाना है, जिसके लिये उन्होंने चलता-फिरता किचन भी लिया हुआ है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछले गुरुवार सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं.