बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म OMG 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म का सामना सनी देओल की 'गदर 2' से हुआ. पर कमाई के मामले में यह भी पीछे नहीं रही.
बहुत खुश हैं अक्षय कुमार
अक्षय की OMG 2 ने 79.47 करोड़ की कमाई अबतक कर डाली है. वहीं, 'गदर 2', 263.48 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. एक्टर ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया है.
अक्षय ने न तो OMG 2 लिखा और न ही 'गदर 2', उन्होंने 'Oh My Gadar' लिखकर अपने और सनी के फैन्स का शुक्रिया किया. लिखा- हमारी ऑडियन्स का दिल से धन्यवाद.
"'Oh My Gadar' को जिस तरह से आप लोगों ने प्यार दिया है, वह अद्भुत नजर आता है. शायद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म ने इतिहास रच डाला है. प्यार और आभार. सिनेमा में जाकर आप दोनों फिल्में देख सकते हैं."
इसी के साथ अक्षय ने OMG 2 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में शंख बजता सुनाई दे रहा है और अक्षय खुद 'उड़ जा काले कांवा' सॉन्ग पंकज त्रिपाठी के सामने गुनगुना रहे हैं.
इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि तीन फिल्में एक के बाद एक रिलीज हुईं. OMG 2 और 'गदर 2' के साथ रजनीकांत की 'जेलर' भी शामिल रही. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की है.
एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ने ही धमाकेदार कमाई की, सिनेमा एग्जीबिटर्स के लिए यह काफी रिलीफ की बात रही. वरना साल 2020 से यह सिर्फ घाटा ही देख रहे थे.
बॉलीवुड में जो फिल्में रिलीज होतीं, वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं. पर हां, 'द कश्मीर फाइल्स' और 'पठान' ने जो रिकॉर्ड बनाए, वह भी नजरअंदाज नहीं किए जा सकते.
11-13 अगस्त तक चार फिल्मों ने मिलकर 360 करोड़ की टोटल कमाई की. हालांकि, तेलुगू फिल्म 'भोला शंकर' इसमें कुछ पीछे नजर आई. पर बाकी की तीनों फिल्में जबरदस्त कमाई करके रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं.