22 July 2025
Photo: Instagram @iamharryy24
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर काफी चिल मूड में नजर आते हैं. लेकिन बीते दिन एक्टर को एक फैन पर भड़कता देख लोग हैरान हो गए.
Photo: Instagram @akshaykumar
दरअसल, अक्षय इन दिनों लंदन में परिवार संग वेकेशन पर हैं. इस दौरान एक फैन ने बिना परमिशन लिए उनका वीडियो बनाने की कोशिश की, जिस वजह से अक्षय गुस्सा हो गए थे.
Photo: Instagram @akshaykumar
अक्षय गुस्से में फैन से कैमरा भी खींचते दिखे थे. फैन संग अक्षय का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ. वीडियो देखने के बाद कई लोगों को लगा कि अक्षय ने फैन को एटीट्यूड दिखाया है. उसके साथ गलत बर्ताव किया है.
Photo: Instagram @iamharryy24
ऐसे में अब खुद अक्षय के उसी फैन ने वीडियो शेयर करके बताया है कि आखिर उनके और खिलाड़ी कुमार के बीच क्या हुआ था.
Photo: Instagram @iamharryy24
हैरी नाम के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर कहा- लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अक्षय कुमार और मेरे बीच क्या हुआ था?
Photo: Instagram @iamharryy24
फैन बोला- मैं लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सिग्नल पर खड़ा था. तब मैंने किसी को देखा, जो मुझे अक्षय कुमार की तरह लगा. ये क्लियर करने के लिए मैंने उनका पीछा किया.
Photo: Instagram @iamharryy24
'पहले मैंने पीछे से उनका वीडियो शूट किया. लेकिन जब मैंने फ्रंट से उनका वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे देख लिया था.'
Photo: Instagram @akshaykumar
'वो मेरे करीब आए और उन्होंने सीधा मेरा फोन छीन लिया. शायद वो उस वक्त बिजी थे. उन्होंने मेरे हाथ से फोन छीना और मेरा हाथ भी पकड़ा.'
Photo: Instagram @akshaykumar
मैंने उनको बोला- सर हम यूके में हैं. आपको मुझे टच करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बोला- मैं आपको फ्रेंडली टच कर रहा हूं. लेकिन मैंने बोला अगर फ्रेंडली भी है तो यूके में आप किसी को उनकी परमिशन के बिना टच नहीं कर सकते.
Photo: Instagram @akshaykumar
'उन्होंने फिर मुझे बोला सॉरी बेटा. मैं अभी बिजी हूं. प्लीज मुझे डिस्टर्ब मत करो. मेरा कोई फोटो या वीडियो नहीं बनाओ.
Photo: Instagram @akshaykumar
फैन ने आगे कहा- मैंने फिर अक्षय कुमार से कहा कि आप ये चीज मुझे प्यार से भी बोल सकते हो. दूर रहकर भी बोल सकते हो. प्लीज मुझे मेरा मोबाइल वापस दे दो.
Photo: Instagram @akshaykumar
'उन्होंने फिर मेरा मोबाइल वापस दिया. हमारी फिर 2-3 मिनट बात हुई. उन्होंने पूछा कहां से हो? क्या काम करते हो?'
Photo: Instagram @akshaykumar
'लास्ट में उन्होंने मेरे साथ पिक्चर ली और फिर वो वहां से चले गए. यही थी मेरी अक्षय कुमार के साथ की जर्नी. इसके अलावा ना उन्होंने मुझे कुछ बोला और ना हमारे बीच कोई बड़ी बात हुई.'
Photo: Instagram @akshaykumar
'लेकिन वो सच में एक अच्छे इंसान हैं. देखने में वो सिर्फ 35-40 साल के लगते हैं.'
Photo: Instagram @iamharryy24