बहन ने उतारी आरती-रक्षाबंधन पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- मां दिख रही...

9 Aug 2025

Photo: Instagram @akshaykumar

रक्षाबंधन की बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी धूम है. सितारे इस खास दिन का जश्न अपने बहन-भाई संग मना रहे हैं. 

बहन के लिए अक्षय का नोट

Photo: Instagram @akshaykumar

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने भी रक्षाबंधन के खास मौके पर अपनी बहन अलका भाटिया पर प्यार लुटाया है और उनके नाम इमोशनल पोस्ट साझा की है. 

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय कुमार ने बहन अलका संग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. फोटो में अक्षय की बहन उनकी आरती उतारती हुई नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय की आंखें बंद हैं, जबकि उनकी बहन प्यारभरी नजरों से अपने भाई को निहार रही हैं.

Photo: Instagram @akshaykumar

रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटो के साथ अक्षय ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. अक्षय ने लिखा- आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है और आंखें खोलकर तेरी स्माइल. लव यू अलका. हैप्पी राखी.

Photo: Instagram @akshaykumar

बहन संग अक्षय के खूबसूरत बॉन्ड और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में खिलाड़ी कुमार और उनकी बहन को रक्षाबंधन की बधाई भी दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. अलका की पहली शादी वैभव कपूर से हुई थी. मगर दोनों अलग हो चुके हैं. इस शादी से उनकी बेटी है सिमर भाटिया.

Photo: Instagram @akshaykumar

तलाक के बाद अलका ने बिजनेस टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी से दूसरी शादी की. अब वो खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. 

Photo: Instagram @akshaykumar